शहीद हेमू कालानी का शहीदी दिवस पूरे प्रान्त में श्रद्वापूर्वक
ऐतिहासिक २८ स्थानों पर श्रद्वांजली कार्यक्रम
सिन्ध के सपूत और प्रसिद्व और अमर शहीद हेम कालानी का शहीद दिवस आज पूरी श्रद्वा के साथ सम्पूर्ण प्रान्त में मनाए जाने के समाचार प्राप्त हो रहे है ।
जोधपुर के शहीद हेमू कालानी चोराहे पर आयाजित श्रद्वांजली समारोह में केवल सिन्धी समाज ही नहीं वरन सम्पर्ण समाज बन्धुओं ने पूरी श्रद्वा के साथ पुष्पांजली अर्पित कर मनाया ।
भारतीय सिन्धु सभा की युवा ईकाई ओर सिन्धु यूथ इन्टरनेशल जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बडी संख्या में स्कूली विध्यार्थियों के अलावा समाज के गणमान्य नागरिकों, जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीमान राजेन्द्र सोलंकी, सूर्यकान्ता व्यास जुगल काबरा तथा बडी संख्या में समाज बान्धवों ने बढचढकर श्रद्वांजली अर्पित की ।
कार्यक्रम में भारतीय सिन्धु सभा द्वारा मनाये जा रहे सिन्धुपति महाराजा दाहिरसेन के 1300 वे बलिदान वर्ष पर छपाये गये स्टीकर्स तथा हेण्ड बिल का भी विमोचन किया गया ।
कार्यक्रम में भारतीय सिन्धु सभा की युवा ईकाई के प्रदेशाध्यक्ष अशोक मूलचन्दानी, जोधपुर महानगर ईकाई के श्री तीरथ डोडवाणी, श्री प्रदीप गेहानी श्री भरत आवतानी, श्री संजय श्री ईश्वर कलकाणी, श्री लक्ष्मण मूलचन्दानी तथा बहिन कृपलाणी आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन अशोक मूलचन्दानी ने किया ।
No comments:
Post a Comment