Saturday, 23 April 2011

भरतपुर में रथयात्रा का जगह जगह स्वागत

भारत भ्रमण रथयात्रा का जगह जगह स्वागत

Source: | Last Updated 01:02(22/04/11)
विज्ञापन
भरतपुर& ढोल नगाड़ों व पुष्प वर्षा के साथ पुष्कर अजमेर से आई श्रीमद् भगवद् महापुराण ग्रंथ सिंधी देवनागरी रथयात्रा का स्वागत शहर में किया गया। रथयात्रा कुम्हेर गेट से शुरू हुई जो मुख्य बाजारों से होती हुई अनाह गेट स्थित सिंधी धर्मशाला पहुंची जहां पर संतों का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर बिलोचिस्तान सिंधी समाज, सब्जी मंडी सिंधी नवयुवकों द्वारा कुम्हेर गेट पर रथयात्रा का स्वागत किया तो लोहाबाजार में सिंधी पंचायत द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा में सबसे आगे ढोल नगाड़े वाले चल रहे थे उनके पीछे नवयुवकों की टोली मोटर साइकिल पर चल रही थी। उसके बाद रथ और फिर संतों की तीन गाडिय़ां चल रही थी। सिंधी समाज द्वारा जगह जगह फूल वर्षा से स्वागत किया तो किसी ने ठंडे पेय पदार्थ देकर सभी संतों का स्वागत किया। उसके बाद यात्रा सिंधी धर्मशाला पहुंची जहां पर संतों द्वारा प्रवचन दिए गए। कार्यक्रम में मोहन लाल चंदानी, खूबीराम मीडिया प्रभारी, पंकज मूलचंदानी अध्यक्ष, महेश राजानी सांस्कृतिक मंत्री, निर्मल लखवानी मंत्री व समाज के सभी लोगों ने अपनी सेवाएं दी।

No comments:

Post a Comment