भागवत रथ यात्रा का स्वागत
Source: भास्कर न्यूज | Last Updated 01:05(14/04/11)
विज्ञापन
अजमेर से रवाना होकर शहर में पहुंची भागवत महापुराण ग्रंथ रथयात्रा का सिंधी समाज बालोतरा के तत्वावधान में स्वागत किया गया।
भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष ईश्वरलाल संगतानी ने बताया कि रथ यात्रा में महंत स्वरूपदास महाराज, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजमेर, स्वामी जसनाथ महाराज, हनुमान भाऊ हरिवेश धाम भीलवाड़ा, राम मुनि महाराज विजय मोहन महाराज, दिनेश महाराज व जगताराम महाराज शामिल हुए। रथयात्रा में राधा-कृष्ण का वेश धरे एक सुंदर झांकी भी सजाई हुई थी। नगर में प्रवेश पर सिंधी समाज की ओर से रथयात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। इसके बाद परिहार सेवा सदन में रथ यात्रा में शामिल संतों ने आशीर्वचन दिए। इस दौरान भक्ति संगीत का कार्यक्रम भी आयेाजित हुआ। संतों द्वारा नयापुरा स्थित झूलेलाल मंदिर में भागवत की स्थापना भी की गई। इस अवसर पर अशोक मूलचंदानी, जेठानंद लालवानी, महेंद्र तीर्थाणी, राजेश जामनानी, जयकिशन साध्वानी, गोधूमल सुखनानी, प्रतापमल लालवाणी व राजा संगतानी सहित कई स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment