Monday, 14 November 2011

हरिशेवा धाम भीलवाड़ा आयोजित राज्य स्तरीय संगोष्ठी



भीलवाड़ा। 13 नवम्बर,  ’’महाराज दाहरसेन का बलिदान आज के सन्दर्भ में उतना ही प्रासंगिक है, क्योंकि आज भी हिन्दुस्तान पर विदेशी हमले निरन्तर जारी है, किन्तु हमारी राष्ट्र भावना, एकता मिलकर हमेशा मुहं तोड़ जवाब देती है। ऐसे वीर महापुरूषों के जीवन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी एवं सिन्ध पुनः मिलकर अखण्ड भारत का स्वरूप बनेगा।’’


उक्त विचार सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1300 वें बलिदान वर्ष के उपलक्ष में हरिशेवा धाम भीलवाड़ा आयोजित राज्य स्तरीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व सांसद श्री औंकारसिंह लखावत ने प्रकट किये।
इस अवसर पर हरिशेवा धाम भीलवाड़ा के श्रीमहंत हंसराम साहब ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि ’’सनातन संस्कृति की हम सबको जोड़ कर राष्ट्र रक्षा के लिये प्रेरित करती है एवं युवा पीढ़ी ऐसे वीर महापुरूषों के बलिदान से ही देश भक्ति का जज्बा मिलता है।’’
गोष्ठी में नगर परिषद भीलवाड़ा के सभापति अनिल बल्दवा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे भव्य प्रेरणा केन्द्र की स्थापना भीलवाड़ा में भी शीघ्र की जावेगी।
अ.भारतीय सिन्धी साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी श्यामदास व प्रेम प्रकाश आश्रम अजमेर के स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री ने भी आशीर्वचन प्रदान किये।
गोष्ठी में उदयपुर के श्री श्यामसुंदर भट्ट, राजस्थान सिन्धी अकादमी जयपुर के सचिव दीपचंद तनवाणी, नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण डाड, भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नवलराय बच्चाणी, प्रदेश महामंत्री डॅा. वासुदेव केसवाणी, श्री मोहनलाल वाधवाणी, श्री गोविन्द रामनाणी, चांदमल सोमाणी सहित कई वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जगतगुरू श्रीचन्द्र भगवान व महाराजा दाहरसेन के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। स्वागत भाषण सभा के जिलाध्यक्ष श्री कैलाश कृपलाणी व प्रदेश अध्यक्ष श्री लेखराज माधु ने आभार प्रकट किया। संचालन प्रान्त मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया। श्री कैलाश जीनगर व सुरेश हिन्दुस्तानी ने संगठन गीत प्रस्तुत किये।
सभी अतिथियों व पधारे हुए प्रतिनिधियों का हरिशेवा धाम की ओर से रूद्राक्ष माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। गोष्ठी में पूर्व विधायक बंशीलाल पटवा, स्वतंत्रता सैनानी श्री इसर सिंह बेदी, श्री भगवान मनवाणी, श्री रमेश सबनाणी, श्री विनोद झुर्राणी, श्री दीपक गुरनाणी, दैनिक हिन्दु (सिन्धी) के प्रधान सम्पादक श्री हरिश वर्याणी, एम.टी. भाटिया, जय कुमार चंचलाणी, सुरेश कटारिया,किशनलाल ककवाणी सहित प्रदेश के विभिन्न इकाईयों के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment