Tuesday, 29 November 2011

राजस्थान सिन्धी अकादमी

 नरेष कुमार चन्दनानी द्वारा सिन्धी अकादमी के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण

जयपुर, 28 नवम्बर (वि.) । राजस्थान सिन्धी अकादमी के अध्यक्ष पद पर श्री नरेष कुमार चन्दनानी ने अकादमी कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के अवसर पर पूर्व न्यायाधिपति इन्द्रसेन ईसरानी, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री चन्दन सुखानी एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

वक्ताआंे ने अपने सम्बोधन में माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अषोक गहलोत के प्रति आभार प्रकट करते हुये कहा कि माननीय मुख्य मंत्री जी ने सिन्धी समाज की सेवा में समर्पित एक कर्मठ एवं युवा को अकादमी अध्यक्ष की बागडोर सौंपी है, अकादमी श्री चन्दनानी के नेतृत्व में सिन्धी कला, संस्कृति एवं साहित्य के संरक्षण एवं संवर्धन में नये आयाम स्थापित करेगी। श्री चन्दनानी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित महानुभावों को विश्वास दिलाया कि उन्हें जो महत्वपूर्ण दायित्व सौपा है उसे वह समाज के सहयोग से सफलतापूर्वक फलीभूत करेंगे ।

समारोह मंे सिन्धी समाज के लगभग 100 गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अकादमी सचिव दीपचन्द तनवाणी ने आगुन्तकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।




(दीपचन्द तनवाणी)
सचिव

No comments:

Post a Comment