Sunday, 25 December 2011

भारतीय सिन्‍धु सभा जोधपुर महानगर की बैठक सम्‍पन्‍न


भारतीय सिन्‍धु सभा जोधपुर महानगर की बैठक सम्‍पन्‍न
सिन्‍ध्‍ुापति  महाराजा दाहरसेन का १३०० वां बलिदान वर्ष
जोधपुर । २५ दिसम्‍बर २०११ भारतीय सिन्‍धु सभा की जोधपुर महानगर की तीनों ईकाईयों की एक संयुक्‍त बैठक ८९ नेहरु पार्क में सम्‍पन्‍न हुई ।
प्रात ११ बजे से दोपहर ०१ बजे तक चली इस बैठक के प्रथम सत्र को राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के जोधपुर के प्रान्‍त  प्रचारक श्रीमान मुरली जी ने सम्‍बोधित करते हुए संगठन में कार्यकर्ता का महत्‍व समझाते हुए कार्यकर्ता के लिये करणीय कार्यो का वर्णन ि‍कया।
सिन्‍धु   सभा के प्रदेश संगठन मन्‍त्री मोहन लाल वाध्‍वानी ने १६ जून २०१२ को आयोिजत होने वाले महाराजा दाि‍हर सेन के १३०० वें बलिदान ि‍दवस  कार्यक्रम के बारे में विस्‍तार से जानकारी प्रदान की । उन्‍होने  बताया कि अजमेर में आयोजित  होने वाले इस समापन कार्यक्रम में पूरे प्रान्‍त से २५०००० सिन्‍धी बन्‍ध्‍ुाओं के भाग लेने की सम्‍भावना बताई। पूरे प्रान्‍त भर के कार्यकर्ता २०० से अधिक बसों में अजमेर पहुंचेंगं ।
भारतीय सिन्‍धु सभा के प्रदेश अध्‍यक्ष लेखराज जी माधू ने इस अवसर पर सिन्‍धयत सिन्‍धी परम्‍पराओं  का स्‍मरण कराते हुए याद दिलाया कि सबसे पहला मुगलआक्रमण सिन्‍ध ने झेला ७१२ ईस्‍वी में महाराजा दाहिहरसेन का बलिदान धर्म रक्षार्थ था । उन्‍हें स्‍मरण करके हम अपनी संस्‍कृति को समृद्व करने का पुनीत कार्य कर रहे है ।
भारतीय सिन्‍धु सभा राजस्‍थान के संरक्षक एवं संघ  के क्षेत्रीय बौद्विक प्रमुख कैलाश जी ने इस अवसरपर संगठन के महत्‍व को इंगित करते हुए आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने का आगह किया ।
अन्‍त में भारतीय सिन्‍धु सभा के महानगर अध्‍यक्ष्‍ तीरथ डोडवानी ने आगन्‍तुक अतिथियों  का आभार व्‍यक्‍त करते हुए महानगर की ओर से उन्‍हें इस आगामी कार्यक्रम में अपेक्षाओं के अनुरुप्‍ परिणामों  का आश्‍वासन िदया ।

भारतीय सिन्‍धु सभा की इस   बैठक में अन्‍य पदाधिकारी जो उपिस्‍थित थे उनमे प्रदेश युवा अध्‍यक्ष श्री अशेक मूलचन्‍दानी महानगर के डा प्रदीप गेहानी एवं डा जयिकशन महिला  प्रमुख बहिन कृपलानी तथा युवा कार्यकर्ता श्री संजय इत्‍यादी  थे । 

1 comment: