Saturday, 25 February 2012

तीर्थराज बूढा पुश्कर घाट





अजमेर - 25 फरवरी - बूढा पुश्कर पर धर्म ध्वजा स्थापना समारोह के उपलक्ष में आयोजित धार्मिक सम्मेलन मे संत समागम, भजन संध्या, महाआरती व आतिषबाजी के बाद भण्डारा का आयोजन किया गया । हर वर्श माघ कृश्णा की षिवरात्रि पर ऐसा भव्य धार्मिक सम्मेलन किया जायेगा तीन दिवसीय आयोजन आगामी 6 से 8 फरवरी 2013 को आयिोजित किया जायेगा । धर्म ध्वजा प्रतिश्ठा पूरे विधि विधान से की गई ।
बूढा पुश्कर पर सभी समाजों की ओर से निरन्तर हर सम्भव सहयोग देकर विकास करवाया जायेगा । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मन्जू कुडिया व हाजी इंसाफ अली ने तीर्थ स्थान पर हर सम्भव विकास कार्यों करने का भी आष्वासन दिया ।
रूद्रपुश्कर बूढा पुश्कर पर सन्तों के सानिध्य में समस्त समाजों के घाटों का धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में अखिल भारतीय सिन्धी साधु समाज के संरक्षक एवं हरी षेवा धाम के श्री महन्त स्वामी हंसराम जी, श्री मसाणिया भैरवधाम, राजगढ के उपासक श्री चम्पालाल जी महाराज, श्री सेवानन्द गिरी जी, महन्त कपालेष्वर महादेव मन्दिर, स्वामी स्वरूपदास, महन्त, ईष्वर मनोहर उदासीन आश्रम के अलावा वृदांवन के श्रीमद् भागवत कथाकार डॉ.संजयकृश्ण षलील सोमनाथ माहादेव श्रीनाथजी की बगीची के योगीराज षुभनाथ जी के अलावा स्वामी ष्यामदास,स्वामी आत्मदास जी, दादा नारायणदास, फतनदास जी, दादी मोहिनी देवी, कई महात्माओं का आषीर्वाद प्रदान किया । सभी समाजों के घाटों पर स्थित मन्दिरों पर साज सज्जा की गई एवं मन्दिरों की पूजन के साथ महाआरती का आयोजन भव्य रूप से आकर्शमय था महाआरती के पष्चात् आतिषबाजी भी की गई। समारोह की षुरूआत पूर्व सांसद श्री ओंकार सिंह लखावत ने स्वागत भाशण व आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये सहयोग की आवष्यकता पर बल दिया । पार्शद सम्पत सांखला ने आभार प्रकट किया व संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया ।
समारोह में विधायक प्रो. वासुदेव देवनाणी, श्रीमति अनिता भदेल, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना, पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी, पूर्व सभापति श्रीमति सरोज जाटव, कंवल प्रकाष किषनाणी, तुलसी सोनी, षक्तिप्रताप सिंह, सर्वेषर अग्रवाल, भैरू गुर्जर, खेमचन्द नारवाणी, दीपेन्द्र,सुरेष तम्बोली, हेमन्त कुमार सेन, मोहन तुलस्यिाणी, राजेन्द्र लालवाणी, कर्णसिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे । श्री प्रकाष मोटवाणी व सोनू उदासी ने भजन प्रस्तुत किये ।
समारोह में हरिषेवा घाट, स्वामी हरि हृदय घाट, भगत कंवर राम घाट, जाट समाज घाट, आर. के. घाट, सेन समाज घाट, रावत समाज घाट, गुर्जर समाज घाट, कोली समाज घाट, श्री सीमेंट लि. घाट के समस्त सेवाधारी उपस्थित थे ।
सेवाधारी, बूढा पुश्कर (मो.9414003177)

1 comment:

  1. RUDRA PUSHKAR ME 25 FEB 2012 KO AYOJIT IS KARYKRAM KE PRATYKSH DARSHI BANNE KA JO SOBHAGYA PRAPT HUA USKE LIYE SABHI SANTO KA HRIDYA SE AABHAR VYAKT KARTE HAIN,ASHA HAI AISE MINI KUMBH SWAROOP MELE HER SAAL LAGTE RAHENGE.

    ReplyDelete