Sunday, 1 April 2012

: दाहरसेन बलिदान वर्ष के आयोजन हेतु कार्यालय हिंगलाज भवन का उद्घाटन




दाहरसेन बलिदान वर्ष के आयोजन हेतु कार्यालय हिंगलाज भवन का उद्घाटन
अजमेर। हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए पूरे परिवार का बलिदान हमारे लिए प्रेरणा का अवसर है। ऐसे हिन्दू हृदय सम्राट महापराक्रमी सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1300वें बलिदान वर्ष के अवसर पर कार्यालय का उद्घाटन करते हुए नृसिंह मन्दिर, होलीदड़ा के महन्त तत्ववेत्ताचार्य श्री 108 श्यामाचरण जी,  निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास जी, जतोई दरबार के भाई फतनदास के अलावा भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी द्वारा प्रकट किये गये।
सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के बलिदान वर्ष पर 16 जून को भव्य आयोजन करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया है। इस वर्ष बलिदान वर्ष के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है तथा अजमेर में भी कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं तथा इस वर्ष साप्ताहिक कार्यक्रम करने का जो निर्णय लिया गया है, उसे सफल बनाने व गतिविधियों हेतु कार्यालय का विधिवत उद्घाटन कर खोला गया है, जो नियमित रूप से सांय 6 बजे से 8 बजे तक खुला रहेगा। समिति की ओर से कंवल प्रकाश किशनाणी ने चल रहे कार्यों की पूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की। संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने व आभार परमानन्द आहूजा ने प्रकट किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती अनिता भदेल, सम्पत सांखला, खेमचन्द नारवाणी, मोहन तुलस्याणी, कन्हैया सोनी, ईसर भम्भाणी, धर्मपाल सिंह, वेदप्रकाश जोशी, कमलेश शर्मा, जयकिशन हिरवाणी, मनीश ग्वालाणी, भगवान कलवाणी, महेश टेकचंदाणी, प्रहलाद शर्मा, शिवाजी बम्बोमल, जातवेद, भगवान साधवाणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment