सिविल सेवा परीक्षा एवं राज्य अधीनस्थ सेवाओं की प्रतियोगी
परीक्षाओं हेतु सिन्धी विषय की निःषुल्क कोचिंग
जयपुर, 6 सितम्बर (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी की ओर से संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य अधीनस्थ सेवाओं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा) की प्रतियोगी परीक्षाओं में ’’सिन्धी’’ ऐच्छिक विषय लेने वाले अभ्यर्थियों हेतु संत कंवर राम सी0सै0स्कूल, आषा गंज, अजमेर में कोचिंग कक्षायें प्रारम्भ की जा रही है।
अकादमी अध्यक्ष श्री प्रकाष टेकवाणी ने बताया कि अकादमी द्वारा उक्त दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं में ’’सिन्धी’’ ऐच्छिक विषय ग्रहण करने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिये यह कोचिंग कक्षायें प्रारम्भ की जा रही है। इन कक्षाओं में सिन्धी के विषय विषेषज्ञों द्वारा निःषुल्क सेवायें दी जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम के अनुसार अकादमी द्वारा पुस्तकों का संग्रहण भी किया गया है, जो कि अकादमी के कार्यालय में उपलब्ध है।
अकादमी सचिव ने बताया कि कोचिंग कक्षाओं का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यार्थीगण अकादमी कार्यालय के दूरभाष संख्या 0141-2228399 एवं सुश्री सरस्वती मूरजाणी, प्राचार्य, संत कंवरराम स्कूल, अजमेर के दूरभाष संख्या 0145-2460008 से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं ।
(दीपचन्द तनवाणी)
सचिव
No comments:
Post a Comment