Tuesday, 27 September 2011

संत हिरदा राम के जीवन पर नाटक



नवयुवक कला मण्ड़ल, बीकानेर
संत हिरदा राम के जीवन पर नाटक  श्किरपा करे करतार का मचंन हुआ।

बीकानेर 27 सितम्बर 2011। साधु वासवानी सेंटर के तत्वाधान में नवयुवक कलामण्डल बीकानेर की ओर से गत 18 सितम्बर को रथखाना काॅलोनी स्थिति सिध्ंाी धर्मशाला में सतं हिरदाराम के जीवन पर आधारित नाटक श्किरपा करे करतारश् का मचंन वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश हिन्दुस्तानी  के निर्देशन में किया गया। ध्वनी एवं प्रकाश तकनीत पर आधारित 1 घण्टे की इस नाटय प्रस्तुति में संत हिरदाराम के जीवन के प्रमुख प्रसंगो को दिखाया गया। नाटक में नानक हिन्दुस्तानी, लक्ष्मण चन्दाणी, संदीप खत्री, फणीश्वर खत्री, जय किशन केशवानी, काजल खत्री, रितेश रम्माणी, करण रामनानी, जितेन्द्र भम्माणी, जय खत्री, चन्द्र प्रकाश वाधवानी, जय प्रकाश केशवानी, अमित लोकवानी, निखिल रम्माणी, आदित्य चंदानी आदि ने प्रभावी अभिनय किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेमचंद मूलचंदाणी थे तथा अध्यक्षता आसनदास तुलसयानी ने की। निर्माण प्रबन्धक हरीश बालाणी ने बताया कि इस नाटक के आगे भी अनेक मचंन किऐ जाऐगें।

          सुरेश हिन्दुस्तानी

No comments:

Post a Comment