Wednesday, 21 March 2012

भारतीय सिन्धु सभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न


भारतीय सिन्धु सभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न


बांसवाडा भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक जयपुर में शिकारपुरी धर्मशाला में सम्पन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष श्री लेखराज माधु ने की  मुख्य अतिथि  अलवर विधायक श्री ज्ञानदेव आहूजा विशिष्ठ अतिथि अजमेर विधायक डाक्टर वासुदेव देवनानी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक नवलराय बच्चानी थे   इस बैठक में प्रत्येक जिले के जिलाध्यक्ष व महामंत्री शामिल हुए बांसवाडा जिलाध्यक्ष घनश्याम वाधवानी व महामंत्री हरेश लखानी ने भी इसमें भाग लिया बैठक का मुख्या उद्देश्य १६ जून २०१२ को प्रथम सम्राट सिंधुपति राजा दाहरसेन के १३०० वें बलिदान दिवस पर अजमेर में उनके स्मारक पर लाखों की तादाद में लोग सम्मिलित करके इस समारोह को सफल बनाना है !संगठन मंत्री मोहनलाल वाधवानी ने बताया की  उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख श्री मोहन भगवत सहित देश भर के सिन्धी समाज के साधू संतों ने सम्मिलित होने की स्वीकृति दे दी है  ! प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर मोहनलाल केसवानी ने अपने उदबोधन में कहा की समस्त हिन्दुओं के धर्मरक्षक राजा दाहरसेन का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है उन्होंने धर्म रक्षा के लिए अपने समस्त परिवारजनों का बलिदान दिया ऐसे शूरवीरों के स्मारकों पर इसी तरह के मेले लगने चाहिए और हर समाज को इसमें भाग लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए !अंत में आभार सभा प्रभारी महेंद्र तीर्थानि ने व्यक्त किया


समाचार प्रेषक -  घनश्याम प्रियानी

No comments:

Post a Comment