रिंकल कमारी द्वारा सही गया अत्याचार शोलों का काम करेगा व विश्व से कटटरता का नाश करेगा- इन्द्रेश कुमार
हिन्दू समाज को संगठित व एकजुट होकर पाकिस्तान में अपनी बेटी रिंकल कुमारी के लिए आगे आना होगा। रिंकल कुमारी द्वारा सही गई यातनाएं व पीड़ाएं व्यर्थ नहीं जाएगीं। रिकल कुमारी मां सीता की भांति प्रतीक रहेगीं जिन पर हुए अत्याचार ने आततायी रावण से विश्व को मुक्ति दिलाई। उन्होंने समाज को झंझोरते हुए कहा कि अपनी इज्जत को बचाने के लिए सर्वस्व भी लुट जाए तो परवाह नहीं करनी। उन्होंने सिन्धी समाज द्वारा की गई मांग कि सिन्ध को छोड़कर आने वाले हिन्दू परिवार को भारत में शरण व काम करने की आजादी को सर्मथन तो दिया पर साथ ही यह भी कहा कि यह इसका स्थायी समाधान नहीं। सिन्ध व पूरे पाक में रहने वाले हिन्दूओं को संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा, भारत का हिन्दू जाग गया है वह सदैव अपने भाइयों के साथ है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि सरकार को एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल बनाना चाहिए जो पाक में रहने वाले अल्पसंख्यकों की समस्याओं व उनके अधिकारों को लेकर वहां की सरकार पर नजर रखे व बात करे। उन्होंने भारतीय सिन्धु सभा की सराहना करते हुए कहा कि इस मसले उन्हें योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ना होगा। उन्होंने सुझावा दिया कि विश्व भर में जितने भी नारी उत्पीड़न व मानवाधिकार संगठन है उन सब तक पत्र लिखकर मामले की जानकारी देनी होगी व लगातार सपर्क रहकर यह सुनिश्चित करना होगा कि वह पाकिस्तान पर दवाब बनाएं। उन्होंने यूएनओ में भी मामले को ले जाने को कहा कि ताकी वे पाक में आकर वहां अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करें। विगत काफी समय से निरंतर समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान में विशेष रूप से सिन्ध में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर बहुसंख्यक वर्गो द्वारा किए गए अत्याचार एवं अनाचार के बारे में रा.स्व.संघ के प्रचारक व संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री इन्द्रेश कुमार ने भारतीय सिन्धु सभा, दिल्ली प्रांत द्वारा आयोजित संाकेतिक धरना प्रदर्शन पर आए हुए विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान में इस तरह का व्यवहार इस्लाम को तो बदनाम करता ही है साथ ही पाकिस्तान की नेक नीयत पर भी सवाल उठाता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का जन्म ही नफरत की जमीन पर हुआ है व आज भी ऐसी घटनाएं उसका भारत के प्रति द्वेष को दर्षाता है। भारत सरकार का भी चाहिए कि वे ऐसी घटनाओं के प्रति संवदेनशीलता दिखाए व पाक सरकार पर प्रभावी दवाब बनाएं ताकि वहां रह रहे हिन्दुओं भाई बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकें क्योंकि कटटरता व नफरत से कभी किसी का भला नहीं हुआ है यह नफरत व कटटरता तरक्की व खुशहाली के रास्ते में बड़ी बाधा व रोड़ा है। पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों विशेषकर महिलाओं के जबरन धर्म परिवर्तन के मामलों पर गहरी चिन्ता जताते हुए श्री इन्द्रेश कुमार जी ने कहा कि आज जनता में जागृति पैदा करने की जरूरत है ताकि रिंकल जैसी हजारों हिन्दू बेटियों को बचाया जा सके। आज एक रिंकल बेटी बचेगी तो कल हजारों लाखों हिन्दू बेटियों की इज्जत बच सकेगी। इसी विषय पर 21 मई को भारतीय सिन्धु सभा, दिल्ली प्रांत की अगुवाई में शाम 5 बजे से जंतर मंतर पर दो घंटे का धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें माननीय इन्द्रेश कुमार के अलावा सांसद श्री तरूण विजय व अविनाश राय खन्ना भी उपस्थित हुए जिन्होंने इस मसले को संसद के भीतर उठाया है। श्री तरूण विजय ने कहा कि संसद में उन्होंने अपने साथियों के साथ इस मसले को उठाया है व सरकार ने भरोसा दिलाया है कि वे जरदारी से इस बारे में बात करेगे पर इतना काफी नहीं है सवाल यह है कि आज उस बहादुर रिंकल कुमारी के साथ कौन है, उन्होने पाक में रह रहे ईसाईयों का उदाहरण दिया कि उनके लिए अमेरिका साथ खड़ा रहता है, इसलिए कमजोर रहकर अपनी बात नहीं रखनी बल्कि समाज को एकजुटकर अपना आंदोलन चालू रखना होगा तभी हमारी हजारों रिंकलें बच सकेगी। श्री अविनाश राय खन्ना ने कहा कि उन्होंने भी संसद में इस बात को रखा तो उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इस मसले पर संसद में एक उच्चस्तरीय कमेटी बनेगी जो पाक में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के मामले को देखेगी। इस धरना प्रदर्शन में इनके अलावा हिमालय परिवार के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सीएस पार्चा, सुरेन्द्र नीलम बुद्धिराजा, निगम पार्षद केशोरानी नीलदमन खत्री, निगम पार्षद रजनी ममतानी समेत सिन्धी समाज दिल्ली के आदरणीय साई वसणशाह दरबार के संत साई जगदीशलाल जी विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित थे। श्री जगदीशलाल जी ने अपने आर्शीवचन में कहा कि रिंकल कुमारी एक चिंगारी है इसे शोला बनाना होगा व सिन्धी समाज को अन्य हिन्दू समाजों के साथ मिलकर एकजुटता दिखानी होगी व जल्द ही यहां पर एक हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर सरकार को जगाना होगा। पाषर्द रजनी ममतानी व दादा सतराम ममतानी के अलावा जयपुर के गोबिन्द रामनाणी के साथ वहां के लेखराज केसवानी व नत्थूराम जी ने भी विषय पर अपने प्रभावी विचार रखे। कार्यक्रम में गांधीधाम से प्ररेणास्त्रोत के रूप में राकेश लखानी विशेष रूप से उपस्थित थे जिन्होंने फेसबुक व टिवटर पर इस मसले पर अभियान छेड़ रखा है। हिमालय परिवार से महामंत्री धीरज कुमार, सोमेश लिलौठिया, विपीन जैन, अंजु बग्गा, संजय कटारिया, भुवन भटट, इंदौर से भारतीय सिन्धु सभा के प्रतिनिधि राजेन्द्र सचदेव, जयपुर से भारतीय सिन्धु सभा के अखिल भारतीय संगठन मंत्री गोबिन्द रामनाणी व जयपुर नगर निगम में पार्षद भगवान मनवानी, नत्थूराम व वकील लेखराज केसवानी समेत दिल्ली के वयोवृद्ध सिन्धी बजुर्ग सतराम ममतानी, भारतीय सिन्धु सभा दिल्ली के संरक्षक हरी आसवानी व कोषाध्यक्ष जयराज उदासी, साहिब बजाज, वकील गिरधारीलाल आर्य, मनोज सिन्धी, टेकनदास छाबड़ा, संजय बतरा, राजू कल्याणी के साथ साथ पाक सिन्ध से आए हुए कुछ नवयुवकों का समूह भी आया था जिनके प्रतिनिधि बाबू तेजवानी ने सिन्ध में अपने परिवारों की दर्दनाक पीड़ा बयान की जिस पर श्री इन्द्रेश कुमार व श्री तरूण विजय ने ढांढस बंधाते हुए उन्हें पूर्णयता साथ देने का भरोसा दिलाया। संबोधन के बाद सब ने मिलकर कैण्डल जलूस निकाला जोकि जंतरमंतर पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री देवीलाल लालवाणी ने किया व अतं में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय सिन्धु सभा दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सनपाल ने विशेष रूप से श्री इन्द्रेश कुमार का मार्गदर्शन देने के लिए आभार प्रकट किया व आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के संयोजक संगठन मंत्री कमल खत्री रहे।
RINKEL KUMARI ke sath anyay hua balva apharan subah jaldi gar se utha le gaye ,fir jabran dharan parivarten kiya i.fir jabardasti nikah ker liya.court me uske bayan dene per thaoad mara gaya,laekin usne yahi kaha ki mar jaongi per apna dharam nahi chodongi.
ReplyDelete