Monday, 28 May 2012

महाराजा दाहरसेन स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की आवश्यकता है- स्वामी भगत प्रकाश





सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन समारोह समिति

अजमेर 26 मई । प्रेमप्रकाश मण्डल के भाव मण्डलेश्वर श्री स्वामी भगत प्रकाश ने  महाराजा दाहरसेन को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि महाराजा दाहरसेन स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की आवश्यकता है। 

आप ने आज सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक को देखकर कहा कि सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1300वें बलिदान वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमांे से युवा पीढ़ी को मिलेगी। आपने आवहान किया कि इस बलिदान वर्ष पर होनें वाले कार्यक्रमों में सभी तन-मन-धन से सहयोग करें। उन्होंने कहा कि महाराजा दाहरसेन के राष्ट्र रक्षा में पूरे परिवार के बलिदान का उदाहरण इतिहास में गौरवमयी है। 

स्वामी भगत प्रकाश जी का स्मारक पर आगमन पर समारोह समिति के कंवल प्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थानी, पूर्ण शर्मा, ताराचन्द राजपुरोहित, खेमचंद नारवानी, रमेश एच लालवानी, तुलसी सोनी, द्वारका लखवानी, रमेश मेंघाणी, चेतन शिवनानी सहित कई कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि आगामी 16 जून को सिन्धुपति महाराज दाहरसेन के 1300वें बलिदान दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे।
    



No comments:

Post a Comment