जयपुर 12 जून 2012
भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान और सिन्धुपति महाराज दाहिरसेन समारोह समिति अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में महाराजा दाहिरसेन का 1300 वां बलिदान दिवस अजमेर में शनिवार 16 जून 2012 को प्रातः 9 बजे आयोजित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम पुष्कर रोड स्थित हरिभाऊ उपाध्याय नगर में दाहिरसेन स्मारक पर आयोजित किया जाएगा। भारतीय सिन्धु सभा के अध्यक्ष लेखराज माधू ने बताया कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक प. पू. श्री मोहन राव जी भागवत मुख्य वक्ता होंगे।
आषीर्वचन पीठाधीष्वर श्री गोपाल दास जी महाराज, श्री महंत स्वामी हंसराम जी महाराज, परम श्रद्वैय श्री चम्पालाल जी महाराज देंगे। इस कार्यक्रम में देष भर के 25000 से अधिक समाज बन्धु सम्मिलित होंगे।
षदाणी दरबार के साईं युधिष्ठर लाल (रायपुर), साईं बलराम जी (उल्हास नगर), साईं आत्मदास जी (उज्जैन), साईं संतोकदास जी (इंदौर), राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सिन्धी साधु समाज भी मंच पर विराजमान होंगे।
कार्यक्रम में देषभर से 400 से अधिक सन्त भाग लेगें। पिछले 1 वर्ष से इस कार्यक्रम को भव्य और गरिमामय रूप प्रदान करने के लिए तैयारियां चल रही है। राजस्थान भर में महाराज दाहिरसेन के बलिदान दिवस पर उनकी स्मृति में खेलकूद प्रतियोगिताएं, गोष्ठिया, जन सभाएं, युवाओं और महिलाओं के लिए पृथक पृथक सभाएं आयोजित की जा रही है। युवाओं की हजारों टोलियों नें घर-2 सम्पर्क कर पत्रक स्टीकर बांटे है।
संगठन मंत्री मोहनलाल ने बताया कि जयपुर से
शनिवार को 16 जून को प्रातः 6 बजे 100 से भी अधिक वाहन अजमेर के लिए रवाना होंगे।
अध्यक्ष महामंत्री (संगठन)
लेखराज माधू मोहनलाल वाधवाणी
No comments:
Post a Comment