सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन समारोह समिति
महाराजा दाहरसेन के 16 जून को होने वाले कार्यक्रम के स्टीकर का विमोचन
महाराजा दाहरसेन के 16 जून को होने वाले कार्यक्रम के स्टीकर का विमोचन
अजमेर- 4 जून - सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन के 1300वें बलिदान दिवस में उपलक्ष में 16 जून को होने वाले कार्यक्रम के प्रचार प्रसार सामग्री, स्टीकर आदि का विमोचन हरिशेवा धाम, भीलवाडा के श्री महन्त व अखिल भारतीय सिन्धी साधु समाज के संरक्षक स्वामी हंसराज जी उदासीन व ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम,अजमेर के महन्त स्वामी स्वरूपदास जी उदासी द्वारा किया गया ।
विमोचन के अवसर पर श्रीमहन्त स्वामी हंसराम जी ने कहा कि राष्ट््र रक्षा के लिए महाराजा द्ाहरसेन का बलिदान इतिहास में सदा प्रेरणादायी रहा है और इससे प्रेरणा लेनी चाहिये । इस अवसर पर स्वामी हंसराम जी महारजा द्ाहरसेन के स्मारक पर भी पहुंचे एवं आगामी 16 जून को बलिदान दिवस पर हो रही तैयारियों पर समारोह समिति के सदस्यों से जानकारी प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की । इस प्रेरणादायी स्मारक को सरकार को राष्ट्र्ीय धरोहर घोषित करे ।
उल्लेखनीय है कि आगामी 16 जून 2012 को प्रातः 9.00 बजे से स्थानीय सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment