सिन्धुपति महाराजा दाहिरसेन का 1300 वां बलिदान दिवस
(भारतीय सिन्धु सभा वर्ष भर मनाएगी)
भारतीय सिन्धु सभा नें सिन्ध के अन्तिम हिन्दु सम्राट सिन्धुपति महाराजा दाहिरसेन के 16 जून को आ रहे बलिदान दिवस को विशेष अभियान चला कर वर्ष भर मनाने का निश्चय किया है । उल्लेखनीय है कि 16 जून 712 ईस्वी को मोहम्मद बिन कासिम से राष्ट्र रक्षा के लिये महाराजा दाहिर सेन ने अपनी शहादत दी थी । ऐसे राष्ट्र गौरव को सार्थक श्रद्वांजलि देने के उद्रदेश्य से भारतीय सिन्धु सभा ने 16 जून 2011 से 16 जून 2012 तक सम्पूर्ण वर्ष भर सिन्धुपति की स्म़ति में कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरण एवं युवा चेतना की योजना बनाई है ।
इसके लिये सभी ईकाईयों द्वारा 16 जून को गोष्ठियों, प्रभात एवं मन्दिरों में बैनर्स द्वारा जानकारी प्रदान करवाई जायेगी। वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने की द़ष्टि से अलग से तदर्थसमिति बनाई जाकर सम्पूर्ण समाज का सहयोग प्राप्त किया जायेगा । शीघ्र ही अखिल भारतीय तथा प्रदेश स्तर पर बैठक कर आगे की योजना बनाई जायेगींं
विस्त़त सूचना शीघ्र ही उपलब्ध करवाई जायेगी ।
शंकर मंघ्नानी
प्रदेश प्रचार मन्त्री राजस्थान
No comments:
Post a Comment