Friday, 17 June 2011

जोधपुर कार्यक्रम




भारतीय सिन्‍धु सभा जोधपुर महानगर
जोधपुर । १६ जून । भारतीय सिन्‍धु सभा की जोधपुर महानगर ईकाई द्वारा सिन्‍धुपति महाराजा दाहिरसेन के 1300 वें बलिदान दिवस पर सिन्‍धु महल मे एक वशिाल कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
सभा के जोधपुर महानगर अध्‍यक्ष श्री तीरथ डोडवानी ने सर्व प्रथम मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया ।
महाराजा दाहिरसेन एवं भगवान झ्‍ूलेलाल के चित्र पर माल्‍यापर्ण के पश्‍चात महाराजा दाहिरसेन के जीवन पर एवं उनके बलिदान पर मुख्‍य वक्‍ता डा प्रदीप गेहानी ने प्रकाश डाला । दाहिरसेन के छोटे किन्‍तु राष्‍ट को समर्पित जीवन ने सभी को प्रभावित किया ।
भारतीय सिन्‍धु सभा द्वारा उनके जीवनी एवं उनके बलिदान को दर्शाने वाले थ्री  फेाल्‍ड पेम्‍पलेट , राजस्‍थान सिन्‍धी अकादमी द्वारा इस अवसर पर प्रकाशित पोस्‍टर एवं युवा ईकाई द्वारा प्रकाशित स्टिकर्स का इस अवसर  विमोचन मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि नगर की विधायिका  श्रीमती सूर्यकान्‍ता व्‍यास द्वारा सिन्‍ध के 1300 वर्ष के इतिहास की विरासत को स्‍वर्णिम अक्षरों में लिखा जाने वाला बता कर नई पीढी को उसकी सतत जानकारी देने की बात कही ।
कार्यक्रम में राष्‍टीय स्‍वयंसेवक संघ के प्रान्‍त प्रचारक श्री विजयकुमार ने अपने उद्रबोधनमें परम्‍परा से संस्‍क़ति के निर्माण की बात कही । देश के तेजोमयी इतिहास को स्‍वतन्‍त्र रुप से जानने एवं आज की युवा पीढी  को अपने गोरवशाली अतीत से अवगत कराने की परम्‍परा को बनाए रखने की आवश्‍यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में नव मनोनीत  महानगर कार्यकारिणी  प्रदेश युवा ईकाई के जोधपुर के सदस्‍यों का परिचय जन सामान्‍य से कराया गया तथा सिन्‍धुपति महाराजा दाहिरसेन के कार्यक्रमों को वर्ष पर्यन्‍त चलाने की घोषणा  की गई ।




No comments:

Post a Comment